आरा:बिहार के भोजपुर मेंरेफरल अस्पताल,जगदीशपुर में इलाजरत एक युवक की मौत (Youth Died during Treatment in Bhojpur) हो गई. मृतक वीर कुंवर सिंह के वंशज बताए जा रहे हैं. युवक की मौत की खबर पर बवाल मच गया. सैकड़ों की संख्या में लोग रेफरल अस्पताल पहुंच कर, अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, हंगामा मचाने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया. नाराज परिजन दोषी अस्पताल प्रभारी और सीआईटी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे. इस दौरान लगातार 8 घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मृतक जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 18 वीर कुंवर सिंह किला गढ़ निवासी स्व. कुंवर विजय सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में पुरानी रंजिश में दो गुटों में फायरिंग, 3 लोग जख्मी
युवक की मौत पर मचा बवाल:मिली जानकारी के अनुसार,युवक की मौत के बादआक्रोशित भीड़ प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी. वहीं मृतक की माता सह बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह (वीर कुंवर सिंह के वंशज) ने प्रशासन के मिलीभगत से बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रशासन द्वारा जानबूझकर कर मेरे बेटे की साजिशन हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण में मेरे बेटे रोहित उर्फ बबलू सिंह द्वारा किला में सीआईटी जवानों द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों के विरोध किये जाने पर, जवानों द्वारा मारपीट कर उसे रेफरल अस्पताल के गेट के सामने सोमवार की देर रात्रि फेंक दिया गया. जहां मंगलवार दिन के करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई. मृतक की मां द्वारा रेफरल अस्पताल के प्रभारी पर भी संगीन आरोप लगाते हुए बेहतर इलाज न कर जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है.