भोजपुर: जिले में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम काशी यादव था. वो बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव का रहने वाला था. घटना के समय युवक खेत में सिंचाई कर रहा था.
बीच रास्ते में मौत
बताया जाता है कि युवक खेत में काम कर रहा था. उसी समय वो बिजली की खुली तार की चपेट में आ गया. इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.