बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः नदी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने निकाला शव - Youth death in Bhojpur

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों के प्रयास के शव को बाहर निकाला गया.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jul 23, 2020, 8:06 AM IST

भोजपुरःजिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा गांव निवासी स्व.ऋषिचंद्र शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रामचंद्र शर्मा बताया जाता है. युवक शाम को शौच करने के लिए नदी के पास गया था. उसी दौरान पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते डूबने लगा.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी था. उसके शरीर में कोई हरकत नहीं था. युवक की असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details