बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: चांदी थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - भोजपुर सड़क हादसा

भोजपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा गया. . परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी गर्भवती है.

road accident in bhojpur
road accident in bhojpur

By

Published : Feb 23, 2021, 12:24 PM IST

भोजपुर: जिले के चांदी थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटनामें मौत हो गई. चांदी थाना क्षेत्र के खंगाव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक 34 वर्षीय युवक को कुचल दिया. जिससे युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में रेफर

आरा सदर अस्पताल रेफर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सनोज पासवान नाम का युवक सुबह घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था. तब ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया. जिससे युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. लेकिन वहां से आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख

परिजनों के मचा कोहराम
अस्पताल लाने के क्रम में युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा गया. परिजनों ने बताया कि मृत सनोज यादव 5 साल के बच्चे का पिता था और दूसरे बच्चे का भी पिता बनने वाला था. मृतक की पत्नी गर्भवती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details