भोजपुर: जिले में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना पीरो के अगिआंव बाजार के लहठान गांव के पास की है. मृतक का नाम सूरज प्रकाश बताया जा रहा है. जो मंगलवार सुबह किसी काम से अपने घर से निकला था. जब वह रात में घर वापस नहीं लौटा तो, घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद देर रात उसका शव सड़क किनारे मिला.
भोजपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम - भोजपुर में युवक की मौत
भोजपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक के शव के पास से उसका शव भी बरामद किया गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
परिजनों को सौंपा गया शव
मृतक के शव के पास उसकी बाइक भी थी. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल अगिआंव बाजार थाने को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया है.
क्या कहते हैं परिजन
मृतक के परिजन ने बताया कि युवक कल शाम से घर से निकला था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया तो, खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद युवक बाइक के साथ सड़क किनारे मृत पाया गया.