बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: सुसाइड करने से पहले बोला- 'मां.. लड़की के चलते नहीं मर रहा हूं...' - Youth commits suicide by making video

बक्सर जिला के एक युवक ने दानापुर रेलखंड के बनाही स्टेशन के पास वीडियो बनाने का बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस वीडियो में उसने सुसाइड करने का कारण बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक ने की आत्महत्या
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 19, 2021, 11:38 AM IST

भोजपुरःदानापुर रेलखंड के बनाही स्टेशन के पश्चिम डाउन लाइन पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाकर अपनी मां को संदेश भी भेजा है, जिसमें उसने सुसाइड का कारण बताया है.

इसे भी पढे़ं- पटना में 72 साल के वृद्ध ने उठाया खौफनाक कदम, 5वें तल्ले से कूदकर दी जान, देखें मौत का वीडियो

रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की आत्महत्या की सूचना के बाद आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौबेचक गांव निवासी स्व.अमरनाथ चौबे का 22 वर्षीय पुत्र चुलबुल चौबे के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक वह अपनी मां के साथ अपने मामा के गांव शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में रह रहा था.

वीडियो अंत तक देखें

मृत युवक के द्वारा जारी किए गए वीडियो में युवक की बात को जब आप गौर से सुनेंगे तो उसमें वह किसी समस्या से प्रताड़ना की बात कह रहा है. वह अपनी मां को कह रहा है कि उसके आत्महत्या करने का कारण कोई लड़की नहीं है. बल्कि उस डॉक्टर के कारण वह आत्महत्या कर रहा है, जिसने उसे कहीं का नहीं छोड़ा है.

इसे भी पढे़ं- गर्भवती महिला ने की खुदकुशी, ससुराल और मायके पक्ष ने जमकर किया हंगामा

आगे वह कहता है कि 'डॉक्टर के पास पैसा है, पावर है... मेरे पास कुछ नहीं है. जिसके चलते डॉक्टर आज जीत गया और मैं हार गया. युवक कह रहा है कि वह शुरू से ही नालायाक रहा और आज भी नालायक है. एक छोटे बच्चे शायद अपने भाई का जिक्र करते हुए अपनी मां को कह रहा है कि अपने छोटे लड़के को पढ़ाना और काम का दवाब नहीं देना.

इसके बाद वह जो बात कहता है लगता है वही आत्महत्या का कारण है. युवक कहता है कि तुमसे जब 100 रुपये मांगे तो दी जरूर हो लेकिन काफी डांट-फंटकार कर. इससे पता चल गया कि मेरी औकात क्या है. फिर से उस डॉक्टर का जिक्र करते हुए कहता है, वो जो कहता है सही है और हम जो कहते हैं गलत. फिर रोते हुए बताता है कि वह बिहिया स्टेशन पर है और फिर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देता है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी पर किया हमला, पत्नी और बेटी के घायल होने पर खुदकुशी की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details