बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder For Tobacco: भोजपुर में खैनी मांगने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - Dispute Over Tobacco in Ara

बिहार के भोजपुर में खैनी के लिए युवक की हत्या (Youth Killed For Tobacco in Bhojpur) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खैनी मांगने पर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरा में तंबाकू मांगने पर युवक की हत्या
आरा में तंबाकू मांगने पर युवक की हत्या

By

Published : Mar 19, 2023, 2:35 PM IST

भोजपुर:बिहार के आरा में तंबाकू मांगने पर विवाद(Dispute Over Tobacco in Ara) का मामला देखने को मिला है. यहां सिर्फ एक तंबाकू मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई. बहन के ससुराल आए युवक को पड़ोसी रिस्तेदारों ने मौत के घाट उतारा दिया. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है. युवक की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार है. केस दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव के साधु मुसहर के 45 वर्षीय महेश मुशहर अपनी बहन के ससुराल जगदीशपुर में आया था.

पढ़ें-भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम बीच सड़क पर भून डाला

बहन के यहां गया था युवक:बहने के यहां गया युवक शनिवार की देर शाम पड़ोस में रह रहे रिशतेदार सहतु मुसहरके यहां गया और उससे तंबाकू मांगने लगा. रिशतेदार ने उसे तंबाकू देने से मना कर दिया. जिस पर युवक भड़क गया और रिशतेदार से बहस करने लगा. जब आसपास के लोगों ने ये सब देखा तो दोनों को शांत कराया. कुछ देर बाद फिर से दोनों रिशतेदारों के बीच बहस शुरू हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद सहतु मुशहर और उसके साथियों ने मिलकर लाठी-डंडे से युवक को खूब पीटा और बुरी तरह जख्मी कर दिया.

इलाज के दौरान युवक की मौत:परिजनों ने युवक स्थिति नाजुक देखते हुए जगदीशपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटना अस्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में जगदीशपुर पुलिस ने नामजद पर केस दर्ज कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों के धर-पकड़ कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details