भोजपुर:बिहार के भोजपुर में चैती छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घटना संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप का है. यहां सोन नदी (Son River In Bhojpur) में डूबने स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. स्कूली छात्र को बचाने में दूसरे युवक की जान चली गयी (Child Youth Died Due To Drowning). हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं छठ का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें -सारण में दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत
मृतकों की हुई पहचान: मृतकों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी संतोष साह का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और चांदी थाना के जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप हुई है. रोहित दूसरी क्लास का छात्र था, जबकि धीरज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान धीरज की मौत हो गयी. दोनों के घर में चैती छठ का व्रत हो रहा था और उसी को लेकर सारीपुर सोन नदी घाट गये थे.
इधर, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. रोहित के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनके घर छठ का व्रत हुआ था. इसको लेकर शुक्रवार की सुबह सभी उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने सारीपुर स्थित सूर्य मंदिर के पास सोन नदी घाट पर गए थे. इस दौरान रोहित अन्य बच्चों के साथ सोन में नहाने लगा. लेकिन पानी काफी गहरा होने के कारण वह डूबने लगा. उसे देख धीरज कुमार ने बचाने को लेकर सोन नदी में छलांग लगा. लेकिन दोनों डूब गये. इससे घाट पर अफरातफरी मच गयी.