बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः दोस्त की बहन के यहां समझौता कराने गये युवक को दोस्त के बहनोई ने मार दी गोली - दोस्त के बहनोई ने गोली मारी

बिहार के भोजपुर में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने टेंपो से जा रहे एक युवक को गोली मार दी. घटना पीरो थाना क्षेत्र की है. जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता कि जिस युवक को गोली मारी गयी वह अपने दोस्त की बहन के यहां घरेलू विवाद के बाद समझौता कराने गया था. वहां से लौट रहा था तभी दोस्त के बहनोई ने कथित रूप से गोली मार दी.

गोली
गोली

By

Published : Dec 8, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 10:20 PM IST

भोजपुरःबिहार के भोजपुरजिले के पीरो में बाइक सवार बदमाशों ने टेम्पो सवार युवक को गोली मार जख्मी कर दिया.जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीरो थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क पर मिशन स्कूल के सामने सुनसान जगह पर गोली मारकर बदमाश फरार हो गये. पीरो थाना की पुलिस जख्मी का बयान लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतासःचार दिन पहले ही धान कटनी के लिए परिवार संग लौटा था गांव, गोली मारने के बाद चाकू से गोदा

क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि पीरो थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव के रहने वाले जुगुन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश सिंह अपने दोस्त अभिरेन्द्र कुमार की बहन के घर पंचायत करने रोहतास जिला के दावत थाना क्षेत्र के जगोधरा गांव गया था. अभिरेन्द्र कुमार की बहन के साथ उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. पंचायती के लिए कमलेश के साथ 10 लोग पहुंचे थे. झगड़ा सुलझा कर सभी वापस लौट रहे थे. पीरो के पास बाइक पर अभिरेन्द्र का बहनोई चंदन राम, उसके चाचा संतोष राम और अन्य एक व्यक्ति आये और कमलेश पर गोली चला दी.

बाइक की मांगः कमलेश के दोस्त अभिरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2021 के अप्रैल महीने में रोहतास के जगोधरा गांव निवासी मनरिका राम के पुत्र चंदन राम से हुई थी. शादी के समय मोटरसाइकिल दहेज में दी थी. इसके बाद फिर से नई बाइक की मांग कर रहा था. देने में असमर्थता जताने पर बहन को प्रताड़ित करता था. इसी झगड़े को सुलझाने के लिए गांव से 10 आदमी को ले कर वो अपनी बहन की ससुराल आया था. सभी लोग ऑटो से वापस लौट रहे थे. मेरा बहनोई रोहतास से ऑटो का पीछा करते हुए भोजपुर तक आ गया और हमको समझ कर मेरे दोस्त को गोली मार दी. जिससे मेरा दोस्त गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में बेरहम जीजा ने 4 वर्ष के साले को कुआं में फेंका, ग्रामीणों ने शव को निकाला

'बहनोई नई बाइक की मांग कर रहा था. इसको लेकर बहन को प्रताड़ित करता था. इसी झगड़े को सुलझाने के लिए गांव से 10 आदमी को ले कर बहन की ससुराल आया था. सभी लोग ऑटो से वापस लौट रहे थे. मेरा बहनोई रोहतास से ऑटो का पीछा करते हुए भोजपुर तक आ गया और हमको समझ कर मेरे दोस्त को गोली मार दी'-अभिरेन्द्र कुमार, जख्मी का दोस्त

Last Updated : Dec 8, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details