आरा: बिहार के आरा में घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के कई जगहों पर चाकू घोंपकर जख्मी (Young man stabbed in Arrah ) कर दिया और मौके से फरार भी हो गया. यह घटना जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. इधर घर में भाई-भाई के बीच हुई खूनी वारदात के बाद परिजनों ने चाकूबाजी में घायल बड़े भाई को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी राम सुभग साव का 23 वर्षीय पुत्र मनोज साह है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: युवक को चाकू मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
आपसी विवाद में घोंपा चाकूःमनोज मजदूरी का काम करता है. जबकि आरोपी छोटा भाई का नाम दीपक कुमार साह है और वो भी मजदूरी ही करता है. चाकूबाजी में घायल मनोज साह की माने तो उनका छोटा भाई दीपक कुमार साह घर में एक रुपया नहीं देता था. इसकी वजह से हम अपने परिवार के साथ उसी घर में अलग रहते हैं. उससे हम और हमारी पत्नी बातचीत भी नहीं करते हैं. लेकिन वो अक्सर शराब के नशे में रहता है और वह बार-बार चाकू मारने की धमकी भी देता था. मंगलवार को अचानक नशे में धुत होकर घर में आया और मेरी पत्नी को मारने चला गया. इसी दौरान बीच-बचाव में भाई ने मुझे पर चाकू से हमला कर दिया.
थाने में नहीं की गई है शिकायतःघटना के बाद जख्मी की ओर से फिलहाल पुलिस थाने में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराने की बात मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कही है. जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं आया है और न ही थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. अगर कोई लिखित में शिकायत दर्ज कराने आया है तो उस आवेदन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"इस तरह का कोई मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं आया है और न ही थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. अगर कोई लिखित में शिकायत दर्ज कराने आया है तो उस आवेदन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी" - संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना