बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: दोस्तों ने ही युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, मौत

जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दोस्तों ने ही अपने एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी. युवकों में किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

भोजपुर
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 25, 2021, 12:15 PM IST

भोजपुर:जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के कारण कुछ लोगों ने अपने ही एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी है. मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव का निवासी गोल्डी सिंह बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:कटिहारः जमीन विवाद में छोटे भाइयों ने ही ले ली बड़े भाई की जान

दोस्तों के साथ चल रहा था विवाद
परिजनों के अनुसार युवक का पहले से किसी बात पर उसके दोस्तों के साथ विवाद था. पुलिस ने बताया कि नामजद बदमाशों ने युवक को आज किसी बहाने से घर से बुलाकर गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:नवादा में 55 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या, परिजनों में कोहराम

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिहिया थाना के एएसआई ने बताया कि गश्ती के दौरान ही उन्हें सूचना मिली की एक युवक को गोली लगी है. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details