भोजपुर: जिले में आरा स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह कुछ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक सरवन राय आरा में किसी मिठाई की दुकान पर काम करता था. अवैध संबंध के कारण गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.
भोजपुर: अवैध संबंध में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - सदर अस्पताल
मृतक के परिजनों का कहना है कि अवैध संबंध के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के धांधू गांव निवासी झेंगर राय का 25 साल के बेटा सरवन राय था. वह किसी काम से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी कुछ अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों का कहना है कि अवैध संबंध के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.