बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़हरा: युवक की गला काटकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर किए कई वार - बड़हरा थाना क्षेत्र

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध के नीचे कुर्मी टोला के समीप बदमाशों ने एक 35 साल के युवक की गला काटकर हत्या कर दी. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

dead body found
बड़हरा शव बरामद

By

Published : Mar 11, 2021, 8:21 PM IST

भोजपुर (बड़हरा):जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध के नीचे कुर्मी टोला के समीप बदमाशों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी. गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने शव देखा. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोग शव देखने के लिए जुटने लगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार और पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-भोजपुर: लूट कर भाग रहे अपराधी की बाइक नीलगाय से टकराने से अपराधी घायल

सूचना के बाद बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसआई सुरेश रविदास और एएसआई डीएन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे. शव की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए आस पास के गांव के लोगों से संपर्क किया.

पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने मृतक के चेहरे पर कई वार किए थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details