भोजपुर(बड़हरा):जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार हो रहा है. ताजा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा छापरा फोरलेन के पास का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
भोजपुर: भाई की शादी का सामान खरीद लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - भोजपुर में सड़क हादसा
भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा छापरा फोरलेन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान फूहां गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह के रुप में हुई है.
भोजपुर
सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि मृतक अपने भाई की शादी के लिए सामान खरीद कर बाबूरा बाजार से घर वापस फूहां लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. मृतक की पहचान फूहां गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला
- भोजपुर के बड़हरा में जारी है तेज रफ्तार का कहर
- अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत
- कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा छापरा फोरलेन के पास की घटना
- मृतक की पहचान फूहां निवासी दिनेश सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह के रुप में हुई
- घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल