बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवा JDU नेता ने एसपी पर लगाया पिटाई कराने का आरोप, टूट गया हाथ - आरा खबर

युवा जेडीयू नेता प्रिंस बजरंगी ने आरोप लगाया है कि भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने उसे शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर के पास गाड़ी से उतार लिया. इसके बाद डीआईयू टीम द्वारा मारपीट की गई, जिसमें उसका एक हाथ टूट गया. भोजपुर पुलिस ने मामले को गलत बताया है.

Young JDU leader Prince Bajrangi
जेडीयू नेता प्रिंस बजरंगी

By

Published : Feb 15, 2021, 10:58 PM IST

भोजपुर:आरा के युवा जेडीयू नेता प्रिंस बजरंगी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट से प्रिंस का हाथ टूट गया. प्रिंस ने डीआईयू टीम पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, डीआईयू ने घटना को गलत बताया है.

यह भी पढ़ें-पटना: कुख्यात अपराधी विक्की मोबाइल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

एसपी पर लगाया आरोप
प्रिंस ने बताया कि कुछ दिन पहले जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. इसमें एसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने भी आरोप लगाया था कि एसपी से क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा.

प्रिंस ने आरोप लगाया कि भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने उसे शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर के पास गाड़ी से उतार लिया. इसके बाद डीआईयू टीम द्वारा मारपीट की गई, जिसमें उसका एक हाथ टूट गया. भोजपुर पुलिस ने मामले को गलत बताया है और किसी भी तरह की मारपीट होने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details