बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में यास तूफान के चलते खपरैलनुमा मकान का छत गिरा, मलबे में दबकर एक की मौत - भोजपुर में खपरैलनुमा मकान का छत गिरा

यास तूफान (Yass Cyclone) की वजह से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में एक खपरैलनुमा घर की छत गिर गई. मलबे में दबकर एक शख्स की मौत हो गई.

भोजपुर में एक की मौत
भोजपुर में एक की मौत

By

Published : May 28, 2021, 1:18 PM IST

भोजपुर:यास तूफान (Yass Cyclone) की वजह से जिले में गुरुवार की शाम से हो रही बारिश के बीच जगदीशपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है. एक खपरेलनुमा मवेशी घर की सफाई के दौरान एक व्यक्ति की छत गिर जाने से मलबे में दबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :भोजपुर: गंड़ासा से काटकर महिला की हत्या, भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

लगातार बारिश से गिरा छत
घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला गांव की है. मृतक का नाम भारत भूषण उर्फ शेखू सिंह बताया जा रहा है. वह बारिश के बीच आज सुबह अपने मवेशी घर की सफाई कर रहा था. तभी उसके घर का छत भड़-भड़ाकर नीचे गिर गया. जिसके मलबे में दबकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिवार वाले उसे लेकर जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इससे भी पढ़ें :भोजपुर SP ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला..

सीओ ने घटनास्थल का लिया जायाज
जगदीशपुर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम आरा सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को दे दिया गया. जगदीशपुर अंचल अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मकान और नुकसान का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details