बिहार

bihar

ETV Bharat / state

REALITY CHECK: '12 बजे लेट नहीं और 3 बजे से भेंट नहीं', इस ब्लॉक का है यही हाल - प्रखंड विकास पदाधिकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि दाखिल खारिज कराने को लेकर कई दिनों से ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कभी भी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते हैं.

भोजपुर ब्लॉक

By

Published : Nov 10, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 12:07 PM IST

भोजपुर: सरकार और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले के कोइलवर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी चुस्त नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस कार्यालय में सभी कर्मचारी और पदाधिकारी लेट से आते हैं. जिससे उन्हें कागजी काम कराने में काफी समस्या होती है. वहीं, कई लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं. लेकिन, अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी ड्यूटी से नदारद दिखते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि दाखिल खारिज कराने को लेकर ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कभी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीडीओ से लेकर कर्मचारी लेट से आते हैं और पहले चले जाते हैं. ग्रामीण ने बताया कि रोजाना का यही हाल रहता है. बता दें कि दिन के 11 बजे जब ईटीवी भारत के पत्रकार कार्यालय पहुंचे, तब उन्होंने अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय में ताला लटका हुआ पाया. जिसके बाद कुछ कर्मियों से बात करने पर मालूम चला कि अंचलाधिकारी क्षेत्र में मापी के लिए निकले हैं. वहीं, बीडीओ को जिला मुख्यालय में किसी कार्य से रहने की बात कही गई.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आधार कार्ड के लिए भटक रहे हैं लोग
वहीं, दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि वह आधार कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं. लेकिन, ब्लॉक में कोई कर्मचारी नहीं रहते हैं. उन्होंने बताया कि जब वह ब्लॉक में आते हैं तो किसी न किसी कारण से विलंब हो रहा है. अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है.

'विभाग में लटका ताला'
ग्राीमणों ने बताया कि 17 पंचायत के कोइलवर अंचल के जनता को प्रखंड अंचल कार्यालय में चक्कर काटना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग में ताला लटका हुआ था. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Last Updated : Nov 10, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details