बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: छठ की सभी तैयारियां पूरी, व्रतियों में पूजन सामग्री का किया गया वितरण - Worship material distributed to Chhath Vratis

शिव शिष्य परिवार के सदस्य का कहना है कि यहां हर साल छठ के पावन मौके पर पूजा सामग्री का वितरण किया जाता है.ऐसे में जो महिलाएं छठ पूजा के लिए सामान नहीं खरीद पाती हैं, उन्हें इससे काफी मदद मिलती है.

छठ व्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण

By

Published : Oct 30, 2019, 5:54 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 7:33 AM IST

भोजपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के सभी छठ घाटों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के चांदी बाजार में वैश्विक शिव शिष्य परिवार की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उपरांत 251 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

हर साल पूजन-सामग्री किया जाता है वितरण
इस बाबत शिव शिष्य परिवार के वीरेंद्र ने बताया कि यहां हर साल छठ के पावन मौके पर पूजा सामग्री का वितरण किया जाता है. ऐसे में जो महिलाएं छठ पूजा के लिए सामान नहीं खरीद पाती हैं, उन्हें इससे काफी मदद मिलती है. पूजन सामग्री वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. समारोह में श्रद्धालुओं के बीच सुप, नारियल, घाघर नीबू, साड़ी, धोती, गमछा और अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

आस्था का महापर्व छठ की सभी तैयारियां पूरी

छठ में जातियों के आधार पर कोई भेदभाव नहीं
इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत है कि इस त्योहार में समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया गया है. सूर्य देवता को बांस के बने सूप और डाले में रखकर प्रसाद अर्पित किया जाता है. इस सूप-डाले को सामा‍जिक रूप से अत्‍यंत पिछड़ी जाति के लोग बनाते हैं. इस त्योहार को बिहार का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है. हालांकि अब यह पर्व बिहार के अलावा देश के कई अन्य स्थानों पर भी मनाया जाने लगा है. इस पर्व में सूर्य की पूजा के साथ-साथ षष्‍ठी देवी की पूजा-अर्चना की जाती है.

कार्यक्रम में उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़
पूजन सामग्री वितरित करते लोग
Last Updated : Oct 30, 2019, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details