बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत

भोजपुर में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. जिनका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

bhojpur
एक की मौत

By

Published : Nov 2, 2020, 6:54 PM IST

भोजपुर:जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना आरा-अरवल मार्ग पर नारायणपुर बाजार के पास की है. जहां बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया.

घायलों का चल रहा इलाज
इसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं मृत महिला के फुफेरे भाई और उसकी पत्नी घायल हो गई. घायल दंपति को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी रेणु देवी बताई जाती है.

ट्रक ने मारी टक्कर
मृत महिला के फुफेरे भाई बबलू पासवान और उसकी पत्नी आरती देवी को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. बताया जाता है कि डब्लू पासवान अपनी पत्नी आरती देवी और ममेरी बहन रेणु देवी के साथ बाइक से दवा लेने नारायणपुर जा रहा था.

इसी क्रम में बालू लदे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे ये घटना हो गई. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details