बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: गंड़ासा से काटकर महिला की हत्या, भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - बरौली गांव में महिला की हत्या

भोजपुर के बरौली गांव में एक महिला की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी गई है. आरोप है कि भतीजे ने पैसे नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिरौली गांव में महिला की हत्या
बिरौली गांव में महिला की हत्या

By

Published : May 27, 2021, 5:26 PM IST

भोजपुर:शाहपुर थाना के बरौली गांव महिला की गंड़ासे से काटकर हत्याकर दी गई. हत्याका आरोप मृतका के भतीजे पर लगा है. जिसका नाम विकास चौधरी उर्फ भोलू बताया जा रहा है. पुलिस ने विकास को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

भतीजे पर हत्या का आरोप
मृतका का नाम रेणु देवी बताया जा रहा है. जिसका पति विदेश में रहता है. फिलहाल वह घर में अकेली रहती थी. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विकास कुमार उर्फ गोलू अक्सर अपनी चाची रेणु देवी से खर्च के लिए पैसे लेता था.

ये भी पढ़ें- शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उसने अपनी चाची से पैसों की मांग की थी. जिसे उसने देने से इनकार कर दिया था. आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर विकास ने रेणु देवी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. मृतका के परिजन उसकी मौत किसी और वजह से होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details