भोजपुर:यहां पर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करनेका मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, आयर थाना क्षेत्र में एक गांव में 35 वर्षीय महिला के साथ नामजद व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. इस घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें -छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले प्रिंसिपल को मौत की सजा
नामजद आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय विधवा महिला मंगलवार देर शाम बधार में शौच करने गई थी. इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला को पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़ित के बयान पर पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना के बाद नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें -शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक किया यौन शोषण, परिजनों ने कराई शादी
वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. इस घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.