भोजपुर:जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में अकेली सोई हुई एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. आरोप महिला के गांव के ही एक पड़ोसी पर लगाया गया है. इसे लेकर संबंधित थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
महिला ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी फरार - Accused of misdemeanor on neighbor
भोजपुर जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने पड़ोसी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला का मेडिकल जांच कराई.
भोजपुर
ये भी पढ़ें-भोजपुर: ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ की मौत, बुजुर्ग घायल
महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है. पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई गई. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है. इस बीच विधायक मनोज मंजिल ने पीड़ित महिला के घर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की.