भोजपुरः बिहार के भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मोहल्ले में बड़ी बहु ने अपनी सास पर गर्म दूध फेंक दिया. सास बहू में संपत्ति विवाद में हुई झड़प के बाद सास बुरी तरह झुलस गयी (Woman Injured In Domestic Violence) है. गंभीर स्थिति में उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में सुबह से बेटा और बड़ी बहु घर के अन्य लोगों से पारिवारि संपत्ति और कारोबार में हिस्सा के लिए लड़ाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें LIVE VIDEO: पटना में सास बहू में जमकर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो
झुलसी महिला सूर्य कुमारी देवी के पति विनोद कुमार चौरसिया ने बताया कि आज सुबह उनका पुत्र अलग रहने के लिए विवाद करने लगा. बेटा कारोबार और प्रॉपर्टी में हिस्से के जिद पर अड़ा हुआ था. इस बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इसी बीच उनकी पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में गई. चाय बनाने के दौरान बहु किचन में गयी और विवाद करने लगी. विवाद के बीच ही बहू ने गैस पर चाय के लिए उबल रहे दूध को पत्नी के शरीर पर फेंक कर जला दिया.