बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land Dispute In Bhojpur: बड़ी बहू ने सास पर फेंकी गर्म दूध, गंभीर - भोजपुर शहर के टाउन थाना

भोजपुर में कारोबार और प्रॉपर्टी में हिस्से के विवाद (Land Dispute In Bhojpur) में बड़ी बहू ने अपनी सास पर गर्म दूध को फेंक कर जला दिया. गंभीर स्थिति में उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

सूर्य कुमारी देवी
सूर्य कुमारी देवी

By

Published : Mar 6, 2022, 2:30 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मोहल्ले में बड़ी बहु ने अपनी सास पर गर्म दूध फेंक दिया. सास बहू में संपत्ति विवाद में हुई झड़प के बाद सास बुरी तरह झुलस गयी (Woman Injured In Domestic Violence) है. गंभीर स्थिति में उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में सुबह से बेटा और बड़ी बहु घर के अन्य लोगों से पारिवारि संपत्ति और कारोबार में हिस्सा के लिए लड़ाई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें LIVE VIDEO: पटना में सास बहू में जमकर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

झुलसी महिला सूर्य कुमारी देवी के पति विनोद कुमार चौरसिया ने बताया कि आज सुबह उनका पुत्र अलग रहने के लिए विवाद करने लगा. बेटा कारोबार और प्रॉपर्टी में हिस्से के जिद पर अड़ा हुआ था. इस बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इसी बीच उनकी पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में गई. चाय बनाने के दौरान बहु किचन में गयी और विवाद करने लगी. विवाद के बीच ही बहू ने गैस पर चाय के लिए उबल रहे दूध को पत्नी के शरीर पर फेंक कर जला दिया.

विनोद कुमार चौरसिया ने आगे बताया कि बड़े बेटे की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के डेढ़ साल तक सब कुछ ठीक चल रहा था. इसके बाद उनकी बहू बराबर थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर घर में झगड़ा करती थी और मायके भाग जाती थी. मायके से लौटने के बाद लगातार कारोबार और प्रॉपर्टी में हिस्से के लिए लड़ाई-झगड़े पर उतरू है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल में पीड़ित महिला का बयान लिया है.

ये भी पढ़ें-पटना क्राइम: शंकरपुर दियारा में दहेज के लिए बहू की हत्या, आरोपी सास, ससुर और पति फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details