भोजपुर: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के छीनेगांव टोला (Chhinegaon Tola) में घर में सोए एक मजदूर की हत्या (Murder) कर दी गई थी. मृतक का नाम सत्यदेव बिंद का 32 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है. रोज की तरह वह खाना खाकर घर में सोया था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिन्हा, कृष्णागढ और बड़हरा पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
ये भी पढ़ें:पति की हत्या कर थाने पहुंची पत्नी, बोली- देखिए ना किसी ने चाकू घोंपकर मार डाला
शुरुआती जांच में पुलिस को किसी डंडे से गला दबाकर हत्या किया गया प्रतीत हो रहा था. पुलिस के अनुसार उसके गले पर काले रंग के निशान दिख रहे थे. इस घटना में पुलिस को शक हुआ कि किसी चोर ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि मृतक की पत्नी ने रात के 11-12 बजे शोर मचाकर कहा था कि घर में चोर घुस गये हैं.
पुलिस ने जब इस हत्या को लेकर लोगों से पूछताछ की तो परत दर परत खुलासे होते गये. जिसके बाद सिन्हा, कृष्णागढ और बड़हरा थाना की पुलिस ने शंका के आधार पर मृतक की पत्नी लालसा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बड़हरा थाना ले गयी. जहां पूछताछ में महिला ने हत्या का राज खोल दिया.