बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर वृद्धा की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा - सड़क हादसा

भोजपुर में जगदीशपुर अनुमंडल के बिहिया चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान बिहियां थाना के पिपरा जगदीश निवासी धनेसरी देवी के रूप में हुई है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 5, 2021, 9:54 PM IST

भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला जगदीशपुर अनुमंडल के बिहिया चौराहे के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने एक वृद्धा की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Bhojpur: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, 1 घायल

सड़क हादसे में महिला की मौत
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाते हुए ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. हालांकि, घटना के बाद लोगों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड़ लिया. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया.

वहीं, बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरा बक्सर रोड को बिहियां चौराहे के पास शव के साथ जाम कर दिया और मृतका के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
हंगामे और जाम की वजह से आरा बक्सर नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने और मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा. मृतका का नाम धनेसरी देवी बताया जा रहा है जो बिहियां थाना के पिपरा जगदीश गांव की रहने वाली थी. घटना के वक्त बुजुर्ग महिला अपने पोतों के साथ बिहियां चौराहा दवा लेने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details