भोजपुर:नवादा थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रक की ठोकर से मां और बेटा घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से मां और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
बेकाबू ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, महिला की हुई मौत - भोजपुर सड़क हादसा
मां अपने बेटे के साथ बाइक से खरीदारी करने के लिए आरा जा रही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.
महिला की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक महिला की पहचान फूडऔरा गांव की 52 वर्षीय दुर्गावती देवी के रूप में हुई. महिला अपने बेटे सोनू के साथ बाइक से खरीदारी करने के लिए आरा जा रही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.
वहीं, मृतक महिला का बेटा सोनू भारतीय नौसेना में कमांडो है. उसको मामूली चोट आई है.