बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लकड़ी काटने गई महिला की करंट से मौत - BHOJPUR NEWS

भोजपुर जिले में एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई. महिला का नाम अनिता देवी बताया जा रहा है. महिला लकड़ी काटने के लिए गांव से बाहर बगीचे में गई थी. तभी बिजली के चपेट में आ गई.

भोजपुर
करंट लगने से महिला की मौत

By

Published : Jan 27, 2021, 12:09 PM IST

भोजपुर:जिले के अगिआंव थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अनिता देवी नाम की महिला लकड़ी काटने के लिए गांव से बाहर बगीचे में गई थी. तभी बिजली के चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें...सारण में करंट लगने से महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे

बताया जा रहा है कि महिला जहां लकड़ी काटने गई थी. वहां पहले से बिजली प्रवाहित तार टूट कर गिरा था. बिजली प्रवाहित टूटे तार को महिला देख नहीं सकी और बिजली के चपेट में आ गई. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए.

ये भी पढ़ें...बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details