भोजपुरःजिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई सिंह कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार प्रथमिक जांच के आधार पर मामला जहर खाकर खुदकुशी का लग रहा है.
भोजपुरः संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Woman died in bhojpur
मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई सिंह कॉलोनी का है. जहां एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.
रात में सोई, सुबह नहीं उठी
मृतक महिला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई सिंह कॉलोनी निवासी राहुल कुमार के 26 वर्षीय पत्नी दया देवी उर्फ गुड़िया बताई जा रही है. शुक्रवार की शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पति ने उसे दवा लाकर दी. रात में खाना खाने के बाद घर में सभी सो गए. सुबह राहुल ने पत्नी को जगाना चाहा तो वह नहीं उठी.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता शिव कुमार चौधरी की माने तो गुड़िया के मुंह से झाग आ रहा था और उसके गर्दन पर दांग के भी निशान थे. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.