बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, गला दबाकर हत्या का आरोप - दहेज की मांग ना पूरी करने पर हत्या

परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों से मृतक के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. आरोप है कि दहेज की मांग नहीं पूरी करने पर हत्या कर दी गई.

Bhojpur
संदिग्ध परिस्थितियों में विोवाहिता की मौत

By

Published : Nov 29, 2019, 8:32 AM IST

भोजपुर: जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मृतक की गर्दन पर जख्म और नाखून के निशान भी मिले हैं. वहीं, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मृतक के परिजन

गला दबाकर हत्या का आरोप
घटना सिन्हा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. जहां श्रवण सिंह की पत्नी डौली (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, मृतका की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मृतक की गर्दन पर जख्म और नाखून के निशान भी मिले हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

'दहेज की मांग कर रहे थें ससुराली वाले'
परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों से मृतक के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. आरोप है कि दहेज की मांग नहीं पूरी करने पर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी देते मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details