बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः आरा-छपरा फोर लेन पर बाइक सवार महिला को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत - Accident on Ara Chhapra Four Lane

घटना आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर जमालपुर गांव के पास हुई. जिसमें पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

bhojpur
bhojpur

By

Published : May 23, 2020, 3:04 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:27 AM IST

भोजपुरः कोरोना महामारी के बीच भोजपुर में रफ्तार का कहर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा घटना में बाइक सवार महिला को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बच गया.

पटना की रहने वाली थी महिला
घटना आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर जमालपुर गांव के पास हुई. मृतक की पहचान पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के टरवा गांव निवासी राम आशीष दास की 42 वर्षीय पत्नी लालती देवी के रूप में हुई. वह हाल ही में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोलरामपुर गांव अपने मायके आई थी.

पेश है रिपोर्ट

24 घंटे में दो की मौत
सुबह एक युवक के साथ बाइक से दवा लेने कोईलवर जा रहा थी. तभी पीछे आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मौके पर बीडीओ और सीओ को बुलाने की मांग कर रहे हैं. कोइलवर और बड़हरा थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. बता दें कि आरा-छपरा फोन लेन पर 24 घंटे के आदर दो अलग-अलग घटनों में 2 मौतें हो चुकी हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details