बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Arrah Road Accident : ऑटो से भिड़ी डॉक्टर की कार, 1 की मौत, 6 लोग जख्मी - बिहार न्यूज

बुधवार सुबह भोजपुर में कार और ऑटो की टक्कर में महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आरा छपरा फोरलेन पर मखदुमपुर पेट्रोल पंप के पास की है. पढ़ें पूरी खबर

भोजपुर में कार और ऑटो की टक्कर में एक की मौत
भोजपुर में कार और ऑटो की टक्कर में एक की मौत

By

Published : Dec 1, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:04 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले (Road Accident in Bhojpur ) में बुधवार की सुबह एक डॉक्टरकी कार और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसे में महिला समेत 7 लोग घायल हो गए. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घायल छह लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी यादव- बिहार सरकार अपने खर्चे पर कराए जातीय जनगणना, सीएम को लिखेंगे पत्र

जानकारी के मुताबिक, घटना आरा-छपरा फोरलेन ( Road Accident on ara chhapra four lane ) पर बड़हरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर पेट्रोल पंप के पास की है. मृतका की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सोनीलाल महतो की पत्नी लखदुलारी देवी के रूप में हुई है. मृतका के पति सोनीलाल महतो ने बताया कि उनकी पत्नी और गांव की छह अन्य महिला बड़हरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर मंझौवा गांव खेत में धान काटने जा रही थी.

इस बीच, जब वह मखदुमपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने महिलाओं को कुचल दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. सभी घायलों कोें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बीजेपी MLA को मंजूर नहीं

हादसे के बाद, स्थानीय लोगों इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-BJP विधायक के सवालों का CM ने यूं दिया जवाब, 'सब मेरा ही किया हुआ.. आज हमसे ही पूछ रहे हैं..'

ये भी पढ़ें-किसानों को भड़काने का काम कर रही है कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details