बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: युवती का अर्धनग्न शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - bhojpur news

थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद ने​​​​​​​ बताया कि युवती की गर्दन के पास गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. अर्धनग्न हालत में होने के कारण दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है.

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : Jan 18, 2020, 5:38 PM IST

आरा:बिहार के भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने युवती की दुष्कर्म के बाद की हत्या की आशंका जताई है.

तियर के थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने जोगीवीर और सिकरियां रेलवे लाइन के किनारे काली मंदिर स्थित एक खलिहान से आज सुबह एक युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया गया है. मृतका की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की गर्दन के पास गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. अर्धनग्न हालत में होने के कारण दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस हर तरह से मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details