बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में तलाकशुदा महिला की हत्या, खेत में फेंका मिला शव

भोजपुर के कोईलवर में एक तलाकशुदा महिला की हत्या (Murder In Bhojpur) कर शव को खेत में फेंक दिया गया. बाद में जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

न

By

Published : Apr 2, 2022, 7:19 PM IST

भोजपुरःकोईलवर थाना क्षेत्र (Koilwar Police Station) के दीघा ओपी के पास एक खेत से शनिवार की सुबह महिला का शव बरामद (woman dead body found in bhojpur) हुआ. इसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दीघा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान मटियारा गांव निवासी 22 वर्षीया तलाकशुदा महिला के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:भोजपुर में भी दिखने लगा है वायरल फीवर का प्रकोप, सदर अस्पताल में लगातार आ रहे हैं बुखार से पीड़ित बच्चे

शव मिलने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2020 में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी गुड्डू से हुई थी. लेकिन शादी के 10-15 दिन बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. पुलिस ने ही बहन को उसके मायके मटियारा पहुंचा दिया था. उसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

भाई कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे तक सभी लोग खाना खाने के बाद ऊपर सोने चले गए. बहन नीचे के कमरे में सोई थी. इसी बीच वह घर से कब और कैसे निकली पता नहीं. शनिवार की सुबह जब गांव की महिलाएं खेत की ओर निकली तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा देखा. महिला के पास एक मोबाइल रहता था, जो घर में ही है. परिजन ने किसी पर भी आशंका नहीं जताई है.

ये भी पढ़ें-झाड़ी में मिली अर्धनग्न महिला की लाश, आसपास बिखरी मिली टूटी चूड़ियां, पहले दरिंदगी फिर हत्या!

पुलिस के मुताबिक महिला के दांयी ओर कनपटी के पास गंभीर चोट है. वैसे पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की बात सामने आएगी. बताया जाता है कि मृत महिला अपने चार बहन तीन भाई में सबसे छोटी थी. मोबाइल से यह पता चलेगा कि आखिरी बार उसने किससे बात की थी. हत्‍या क्‍यों की गई, यह एक गुत्‍थी बनी हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details