भोजपुरःजिले में विवाहिता ने फोन पर पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल आरा के नवादा थाना इलाके के मोती टोला स्थित अपने मायके में रह रही थी. मायके में एक कमरे में फांसी लगा ली. उसे फंदे लटकता देख घर वालों ने नीचे उतारा और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
भोजपुरः फोन पर पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी - ara sadar hospital
आरा के नवादा थाना इलाके के मोती टोला स्थित अपने मायके में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फोन पर पति से हुए विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया.
भोजपुर
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में खूब हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टरों से हाथापाई भी की गई. मृतक का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है. उसकी शादी बिहियां के समरदह गांव में राज कुमार से हुई थी. जो कि आईटीबीपी का जवान है.
पति से था विवाद
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. पूजा फिलहार मायके में रह रही थी. पति से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.