भोजपुर:जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में देर रात एक गर्भवती महिला काशव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: 6 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
महिला का शव बरामद
बताया जा रहा है कि बिहिया थानाक्षेत्र के भोजाचक गांव के पास कटेया नदी में ग्रामीणों के द्वारा एक शव को देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय बिहिया थाने को दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंची बिहिया पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बरामद शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला गर्भवती है और उसकी हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया है. महिला का शव अर्धनग्न स्थिति में पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान करने में जुटी है.