आरा: बिहार के आरा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वाकया सामने आया है. बेरहम भीड़ ने एक बुजुर्ग महिला को तबतक पीटा (Woman beaten up for child theft in Arrah), जब तक कि वह घायल होकर बेहोश नहीं हो गई. पिटाई के दौरान महिला चिल्ला-चिल्लाकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने दया नहीं दिखाई. लोग उस परबच्चा चोरी का आरोपलगा रहे थे. आरोपी महिला को पुलिस के पास ले जाने के बजाय लोग खुद मुख्तार बन बैठे और सजा देने पर भी आमादा हो गए. फिर क्या था, चाहे महिला की पिटाई से जान ही क्यों न चली जाए, भीड़तंत्र की कार्रवाई शुरू हो गई. माॅब लिंचिंग की यह घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा मुहल्ले की है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की घटना होने से टली, बच्चा चोरी के आरोप में महिला की हाथ बांध कर पिटाई
आरा में महिला की माॅब लिंचिंग बुजुर्ग महिला मॉब लिंचिंग की शिकारः भीड़ तंत्र ने महिला की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की है. साथ ही नुकीले हथियार से महिला के शरीर पर कई जगह वार भी किए गए हैं. इससे बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है. यहां रास्ते से गुजर रहे स्थानीय राहगीरों ने किसी तरह भीड़ तंत्र के चंगुल से पीड़ित महिला को छुड़ाकर तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. पीड़ित महिला का इलाज करवाया जा रहा है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा मुहल्ले की बाताई जा रही है.
पुलिस की मौजूदगी में हुई पिटाईःइस वाकये में सबसे हैरत करने वाली बात यह है कि माॅब लिंचिंग की यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई और पुलिस कर्मी मौके पर खड़ा होकर चुपचाप तमाशा देखती रही. वहीं घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वारदात की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद से ही इस घटना की चर्चा अब काफी जोर-शोर से हो रही है. मॉब लिंचिंग की शिकार बुजुर्ग महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव की है. पीड़ित महिला को भीड़ के चंगुल से कुछ राहगीर युवक छुड़ा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराए.
राहगीरों ने भीड़ से महिला को बचायाःमहिला को बचाने वाले युवक ने बताया कि वो धनुपरा के रास्ते से जा रहा था तब ही देखा कि बाल गृह के सामने कुछ लोग एक बुजुर्ग को लाठी डंडे से बेरहमी से पिट रहे है और साथ मे खड़े लोग और मार-और मार चिल्ला रहे है.जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक महिला को पीट रहे लोगों से हम गुहार लगा कर छुड़ाए और सदर अस्पताल ले आए. इस घटना की सूचना एएसपी हिमांशु को भी दी गई. इसके बाद तत्काल घटना स्थल पर एएसपी हिमांशु पहुंचे और महिला को सदर अस्पताल भिजवाया. एएसपी ने बताया कि फोन के माध्यम से उनको किसी व्यक्ति ने सूचना दी. इसके बाद मैं घटनास्थल पर पहुंचा और महिला को सदर अस्पताल भिजवाया. उन्होंने ने कहा कि जख्मी महिला का इलाज जारी है. उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके.
"फोन के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि बाल गृह के सामने एक महिला की पिटाई की जा रही है. मैं घटनास्थल पर पहुंचा और महिला को सदर अस्पताल भिजवाया. जख्मी महिला का इलाज जारी है. उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके "- हिमांशु, एएसपी
ये भी पढ़ेंःसिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार