भोजपुर:बिहार के आरा में डायन के आरोप में वृद्ध महिला पर वार किया गया है. लोहे के दाब से एक युवक ने महिला के शरीर पर कई जगह हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. नाजुक हालत में वृद्ध महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना आरा के गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. जख्मी महिला की पहचान रामनरेश साह की 70 वर्षीय पत्नी मनरखनी देवी की रूप में हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजपुर एसपी ने तुंरत गिरफ्तारी के आदेश दिए है.
पढ़ें-Jamui Crime: डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला को पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
महिला पर धारदार हथियार से वार:घटना के बारे में बताया जा रहा है सुल्तानपुर गांव की 70 वर्षीय मनरखनी देवी अपने घर के पास अपने किराना दुकान में बैठी थी. उसी समय गांव का ही एक युवक मुकेश यादव आया और दुकान में लूटपाट करते हुए महिला पर धारदार हथियार से हमला करने लगा. देखते-देखते महिला के शरीर के कई हिस्सों पर उसने हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग महिला के दोनों हाथ, गर्दन और चेहरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया जिसके बाद परिजनों के द्वारा जख्मी महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आया गया, जहां महिला की हालात नाजुक बताई जा रही है.
पांच साल पूर्व भी किया हमला: जख्मी महिला के बेटा के मुताबिक आरोपी ने पांच साल पूर्व भी महिला को डायन बताकर हमला किया था. आरोपी के भाई की पांच साल पहले किसी बीमारी से मौत हुई थी. उसी समय से उसे लगता है कि मेरी मां के डायन कहने के वजह से उसकी भाई की मौत हुई है. इसी कारण से पांच साल पहले भी वो जानलेवा हमला कर चुका है. उस समय गड़हनी थाना में केस दर्ज कराया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई थी और अब एक बार फिर उसने हमला कर महिला की हत्या करने का प्रयास किया है.
"आरोपी ने पांच साल पूर्व भी मेरी मां को डायन बताकर हमला किया था. आरोपी के भाई की पांच साल पहले किसी बीमारी से मौत हुई थी. उसी समय से उसे लगता है कि मेरी मां के डायन कहने के वजह से उसके भाई की मौत हुई है. इसी कारण से पांच साल पहले भी वो जानलेवा हमला कर चुका है."-पीड़ित महिला का बेटा