बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी ने की आत्महत्या: बेबस पति मुंह से ऑक्सीजन देकर बचाने का करता रहा प्रयास - ETV Bharat News

Suicide In Bhojpur भोजपुर में डिप्रेशन की शिकार एक पत्नी ने खुदकुशी कर ली. डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया. लेकिन पति मनाने को तैयार ही नहीं था कि उसकी पत्नी की मौत हो गयी है. वह लगातार पत्नी के मुंह में ऑक्सीजन देकर जान फूंकने की कोशिश करता रहा. यह देख अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी की आंखें भी नम हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में पत्नी ने की आत्महत्या
भोजपुर में पत्नी ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 13, 2022, 11:11 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर (Bhojpur Crime News) में एक महिला नेमौत को गले लगा (Wife committed suicide in Bhojpur) लिया. महिला का पति अपनी मृत पत्नी को बचाने के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन पति मनाने को तैयार ही नहीं था कि उसकी पत्नी की मौत हो गयी है. वहां डॉक्टरों के सामने ही अपनी मृत पत्नी के मुंह में अपनी सांस छोड़कर ऑक्सीजन देने का प्रयास करता रहा. यह सब काफी देर तक चला. आत्महत्या की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला मोहल्ले की बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के 2 छात्रों ने की आत्महत्या

पत्नी थी डिप्रेशन की शिकार, आत्महत्या की:दरअसल, मोती टोला निवासी पवन कुमार की 32 वर्षीय काफी दिनों से किसी वजह से डिप्रेशन में चल रही थी. उसका इलाज भी लंबे समय से आरा और पटना के डॉक्टर के पास चल रहा था. लेकिन मंगलवार को उसकी लाश घर के रसोईघर से बरामद हुआ. मृतका की सास कमला देवी ने बताया कि उसकी बहु सुबह से एकदम ठीक थी. हर दिन की तरह अपने दोनों बच्चो को तैयार कर स्कूल भेजी अपने पति को नाश्ता कराकर दुकान भेज दी.

रसोई घर में मिली थी पत्नी की लाश:पति को दुकान भेजने के बाद वह मकान के पहले मंजिले पर चली गयी. लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उसकी सास तलाश करते हुए ऊपर पहुंची तो देखा की रसोई का कमरा अंदर से बंद था. सास ने बताया कि पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया और देखा तो उनके होश उड़ गए.

आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया और उसके पति पवन को सूचना दी गयी. सदर अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके बावजूद भी महिला का पति लाचार-बेबस हो कर अपनी पत्नी को मुंह से ऑक्सीजन दे कर उठाने का प्रयास करता रहा. पति और मृत पत्नी के मर्माहत कर देने वाले इस दृश्य को देख कर मौके पर मौजूद सभी की आंखे नम हो गई थी. बाद में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही मृत महिला के शव को वापस ले गए.

"काम के बाद बहु ऊपर के तले पर चली गई था. लेकिन काफी देर तक वापस नही लौटी तो हम उसको देखने के लिए ऊपर गए. रसोई घर बंद था, काफी देक बाद भी जब नही खोला गया तो पड़ोसियों को बुलाया गया और तब दरवाजा तोड़ा गया. अंदर देखा तो उसकी लाश फांसी पर लटक रही थी".-मृतका की सास

ABOUT THE AUTHOR

...view details