भोजपुर (आरा) : बिहार के भोजपुर जिले में फायरिंग (Firing In Bhojpur) के दौरान वार्ड सदस्य की बेटी को गोली लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. जख्मी युवती की पहचान रामदिहल टोला गांव निवासी बिजेंद्र सिंह की पुत्री माला कुमारी (22 वर्षीय) उर्फ वर्षा के रूप में की गयी है. जिसे इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:नालंदा में अपराधियों स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली: कस्टमर बन कर आए और ठोक कर चले गए
मामला चांदी थाना क्षेत्र के रामदीहल टोला गांव का बताया जा रहा है. जख्मी युवती की मां उर्मिला देवी जोगता पंचायत के वार्ड नंबर-1 की सदस्य हैं और भाई रवि शंकर सिंह जाप के जिला सचिव है. जख्मी युवती माला कुमारी उर्फ वर्षा की माने, तो वह शाम के समय घर खाना खाने जा रही थी. उसी दौरान घर के बाहर से आवाज सुनाई दी. कुछ लोग घर के बाहर शोर-गुल कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:SIWAN CRIME: पहले घर का एड्रेस पूछा.. बताते ही BJP नेता को ठोक दिया
आवाज सुनने के बाद शीला घर के छत पर जाने लगी. वह छत की सीढ़ी पर चढ़ ही रही थी कि अचानक फायरिंग हुई और उसे गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर गए. जहां शहर के एक निजी अस्पताल में जख्मी शीला का इलाज चल रहा है. गोली शीला के पैर में लगी है.
जाप नेता के बहन को गली गोली. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पड़ोस के हथियार बंद बदमाशों ने शीला पर गोली चलायी है. वहीं शीला के भाई ने गोली चलाने का आरोप गांव के ही निवासी जय बहादुर पर लगाया है. यह गोली राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और अवैध शराब के धंधे की मनाही करने पर चलायी गई है. घटना के दौरान शीला के भाई रविशंकर खाना खाकर खेत में हो रहे पटवन को देखने गए हुए थे. रविशंकर को फोन कर सूचित किया गया कि शीला पर किसी ने गोली चला दी है.
इस मामले में फिलहाल पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गोली किसने और क्यों चलायी अब तक इस मामले में स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP