बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सफाई करवाने को लेकर वार्ड पार्षद के पति की जमकर पिटाई, हालत नाजुक - भोजपुर समाचार

जिले में सफाई करने के दौरान एक वार्ड पार्षद के पति की जमकर पिटाई कर दी गई. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

a
a

By

Published : Nov 18, 2020, 8:51 AM IST

भोजपुर:जिले के बिहिया में एक वार्ड पार्षद के पति को सफाई करवाना काफी महंगा पड़ गया. सफाई का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


साफ-सफाई को लेकर पिटाई
यह घटना बिहिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 की बताई जा रही है. यहां वार्ड पार्षद सीता देवी के पति छठ महापर्व को लेकर साफ-सफाई करवाने में लगे हुए थे. इस दौरान सफाई का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों ने वार्ड पार्षद के पति को आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस बिहिया थाने में एक मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details