भोजपुर:आगामी विधानसभा आम चुनाव 2020 को देखते हुए भोजपुर से डीएम रौशन कुशवाहा ने 192, संदेश विधानसभा क्षेत्र और 194, आरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया.
भोजपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, DM ने रवाना किया मतदाता जागरुकता रथ
भोजपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर डीएम ने मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
लोगों को करेगी जागरूक
डीएम ने बताया कि यह जागरूकता रथ निर्धारित रूट चार्ट पर घूम-घूम कर लोगों को मतदान के संबंध में जागरूक करेगी. साथ ही मतदाता सूची में छूटे हुए नाम को जोड़ने के संबंध में भी लोगों में जागरूकता फैलाएगी.
कई अधिकारी रहे मौजूद
सभी निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथ को रवाना करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है. इसके लिए निर्वाचन शाखा से उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर निवेदिता सिन्हा की ओर से भी सभी तैयारियां कर ली गई है. इस मौके पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी नूरी प्रवीण और जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी उपस्थित रहीं.