आरा में मुखिया ने आवास सहायक को लाठी से पीटा आराः बिहार के आरा में एक मुखिया ने सरेआम सैकड़ों लोगों के सामने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस युवक को लाठी से पीटा जा रहा है वो पंचायत का आवास सहायक है. वायरल वीडियो में मुखिया जी अपनी दबंगई दिखाते हुए आवास सहायक को सरेआम गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से बेरहमी से पीट रहे हैं. साथ ही ये मुखिया आवास सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगा रहे हैं. वो युवक से ये भी कहते दिख रहे हैं कि "तुम क्या समझता है, मुखिया कुछ नहीं होता है, मुखिया सब कुछ होता है".
ये भी पढ़ेंःVIRAL VIDEO : बिहार में महिला सिपाही की दबंगई, बीच सड़क पर बुजुर्ग शिक्षक को पीटा..
मुखिया और उनके साथी फरारः वायरल वीडियो कल यानी 19 अप्रैल का जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुखिया द्वारा पिटाई से घायल आवास सहायक रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन मुखिया जी के हाथों का डंडा और गाली रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद पीड़ित आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद ने जगदीशपुर थाने में हरिगांव पंचायत के मुखिया हरिशंकर चौबे सहित तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. साथ ही पीड़ित आवास सहायक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उधर आरोपी मुखिया हरिशंकर चौबे और उनके साथी फरार हो गए हैं.मामला दर्ज होने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
आवास सहायक को मारने की धमकीःहरिगांव गांव पंचायत के पीड़ित आवास सहायक के द्वारा जगदीशपुर थाने में दिए गए आवेदन के में लिखा गया है कि आवास दिवस पर पंचायत में अपूर्ण आवास का जियो टैगिंग करने के लिए जा रहे थे इसी बीच हरिगांव पंचायत के मुखिया हरि शंकर चौबे ने फोन कर आवास पर बुलाया और कहा कि आप बिना पूछे पंचायत में कैसे प्रवेश कर गए. साथ ही अभद्र भाषा का व्यवहार करते हुए उनके द्वारा डंडे से मारपीट की गई. पिटाई कर रहे मुखिया ने इस दौरान कहा कि 2 लाख रुपये देने पड़ेंगे नहीं तो गोली मार देंगे. वहीं, उनकी बाइक में रखे सरकारी कागजात, एक चेन के साथ नगदी छीन लिए गए. इसमें मुखिया के अलावा भीम चौबे, राहुल चौबे और परीक्षण चौबे सहित पांच अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में आरोपी मुखिया से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वहीं घटना की फोन पर पुष्टि करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि हरिगांव पंचायत के मुखिया पर आवास सहायक के द्वारा पिटाई करने का मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले को दर्ज कर अनुसंधान कर रही है साथ ही आरोपी मुखिया को गिरफ्तार करने में भी जुटी है.
"मामला संज्ञान में आया है, आवास सहायक के द्वारा पिटाई के मामले में जांच की जा रही है. आरोपी मुखिया फरार है, उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है"-राजीव चंद्र सिंह, एसडीपीओ