आरा:बिहार(Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में भी वायरल फीवर (Viral Fever) का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इस बीमारी से कई बच्चे बीमार हो रहे हैं. बीमार बच्चों में तेज बुखार, खांसी, हफनी और कफ जैसी शिकायतें आ रही है. सदर अस्पताल आरा (Sadar Hospital Ara) के एसएनसीयू वार्ड यानी विशेष नवजात शिशु इकाई वार्ड में प्रतिदिन इस बीमारी से पीड़ित कई बच्चे आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:वायरल फीवर से बड़े अस्पतालों के बेड फुल, CM नीतीश बोल रहे हैं- 'अभी हालात खराब नहीं'
इलाज के लिये आ रहे बच्चों में वायरल के अलग-अलग लक्षण दिखाई दे रहे हैं. अचानक मौसम में हुए बदलाव का असर बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है. वायरल फीवर से बीमार बच्चों को देख रहे सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि वायरल फीवर से ग्रसित बच्चों को दिखाने के लिए यहां प्रतिदिन लोग आ रहे है. जिनमें कई तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं.
डॉक्टर ने बताया कि कहना मुश्किल है कि किस तरह के वायरल बच्चों के अंदर है. उन्होंने कहा कि किसी में डेंगू के लक्षण हैं तो किसी में चिकनगुनिया के तो किसी में मैंजेलाइटिस बीमारी और कोरोना के भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे बीमार बच्चों को हम लोग अपने तरीके से इलाज कर रहे हैं.