भोजपुर: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर बिहार में लगाए गए लॉकडाउनका जिले में पालन होता नहीं दिख रहा है. जिले के एसपी लगातर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. लेकिन जिले के कई प्रखंडों में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: बन्दरा के सकरी में कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए शुरू हुई शिव आराधना
लॉकडाउन का उल्लंघन
कोइलवर प्रखंड में भी स्थानीय प्रशासन के शिथिलता के कारण लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लॉकडाउन के बीच लोगों का सड़कों पर निकलना नहीं थम रहा है. संक्रमण का मामला जरूर कम हुआ है. पहले की अपेक्षा मामलों में कमी देखने को जरूर मिल रही है. लेकिन लोगों की लापरवाही और पुलिस प्रशासन में सुस्ती भी दिखने लगी है.
पुलिस प्रशासन भी नहीं है सख्त
शुरुआत के कुछ दिनों में पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए धूप में खड़े होकर लोगों से बिना बाहर निकलने का कारण पूछे बगैर उन्हें जाने नहीं देती थी. लेकिन इन दिनों पुलिस भी सख्त रवैया नहीं अपना रही है. कोइलवर प्रखंड में लॉकडाउन के दौरान भी लोग आसानी से नियमों का उल्लंघन करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं. लोग ठेलों पर खरीददारी कर रहे हैं.
ऐसे में लॉकडाउन के बीच लोग अगर घरों से निकल कर सड़कों पर घूमेंगे तो, कोरोना पर लगाम लगाना मुश्किल हो सकता है. वहीं आमजन के साथ ही सरकार के लिए भी परेशानी बढ़ सकती है.