भोजपुर: राजद नेता रवि यादव हत्या मामला में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने गड़हनी थाना परिसर में धरना दिया. और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
24 दिसम्बर को हुई थी हत्या
24 दिसंबर 2020 को आरजेडी नेता रवि यादव की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया था.और अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में परिजन और ग्रामीण थाना के मुख्य गेट पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.
'जल्द से जल्द हत्या का खुलासा हो और मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी हो. रवि यादव की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. हत्या किस वजह से हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है'.-रवि यादव के परिजन
ये भी पढ़ें:'किसान आंदोलन' की तर्ज पर बिहार में चीनी मिल की खराब हालत को लेकर शुरू होगा आंदोलन
थाना के मुख्य गेट पर धरना
जिसके बाद आक्रोशित परिजन धरना देने अंगिआव थाना पहुंच गए. समर्थन में जगदीशपुर के पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश भी पहुंच गए. धरना दे रहे लोगों को अंगिआव थाना अध्यक्ष ने समझाया और आश्वासन दिया कि आने वाले 15 दिन के अंदर हत्या का खुलासा हो जायेगा और अपराधी भी गिरफ्तार हो जायगा.