भोजपुर: तरारी प्रखंड़ के धोकरहां गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर जगजीवनापुर के लाभुकों ने राशन-केरोसिन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है. लोगों का आरोप है कि पुराने कार्डधारियों को सही वजन से राशन-केरोसिन नहीं दिया जाता है. सबसे ज्यादा समस्या नए कार्डधारियों के साथ है.
गरीबों को नहीं मिला राशन
कार्ड मिलने के बाद एक बार राशन-केरोसिन दिया गया था. लेकिन फिलहाल दो-तीन दिन से धोकरहां के डीलर गुप्तेश्वर सिंह कोरोना काल में फ्री राशन नहीं देते हैं. जिस कारण कई गरीबों को राशन नहीं मिला है. अधिकारियों से अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से डीलर राशन का वितरण सही ढंग से नहीं करते हैं.