बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: PMAY के तहत लाभुकों नहीं मिली अनुदान की राशि, ग्रामीणों ने कोईलवर कार्यालय का किया घेराव - प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं

कोईलवर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को अनुदान की राशि नहीं मिलने पर कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने कहा कि दो साल पहले उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन अब तक उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला.

Breaking News

By

Published : Feb 2, 2021, 4:33 PM IST

भोजपुर(कोइलवर):कोईलवर में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को अनुदान की राशि नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. सोमवार को वार्ड नंबर-10 के दो दर्जन से ज्यादा लाभुक नगर कार्यालय कोईलवर पहुंचे. इस दौरान लाभुकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लाभुकों ने बताया कि दो साल पहले उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन अब तक उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला. नगर कार्यालय ने विकास मित्र, नगर विकास विभाग के सिविल अभियंता से जांच करवा लिया है, लेकिन बार-बार जांच की बात कहकर पदाधिकारी पैसा नहीं भेजते है. जिससे उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

पढ़ें:कमाल का है बिहार का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अब पूरे देश में होगा लागू, जानें खासियत

इधर, लाभुकों द्वारा कार्यालय की घेराव की सूचना मिलते ही कर्मियों को दूरभाष पर जानकारी दी. सात से दस दिनों के अंदर लाभुकों को उनके खाते पर पैसा भेजा जाएगा. तीसरे फेज में 701 लोगों का पीएम आवास योजना के लिए चयन किया गया है. जिसमें किसी को भी एक भी किस्त नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details