भोजपुर(कोइलवर):कोइलवर प्रखंडके गीधा इंडस्ट्रियल स्थित इंडियन ऑयल गैस प्लांट के मुख्य गेट के समीप विभिन्न मांगों को लेकरग्रामीणोंका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. जिनमे पांच लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. बीते तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन में शनिवार को पूर्व विधायक सरोज यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के विभिन्न मांगों पर अपना समर्थन जताया.
IOCL गेट पर ग्रामीणों का बेमियादी धरना जारी, बॉटलिंग प्लांट के डीजीएम के साथ बातचीत बेनतीजा
कोइलवर प्रखंड के गीधा इंडस्ट्रियल स्थित इंडियन ऑयल गैस प्लांट के मुख्य गेट के समीप विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. जिनमे पांच लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. बीते शनिवार बॉटलिंग प्लांट के डीजीएम के साथ प्रदर्शनकारियों की बातचीत बेनतीजा रही.
फैक्ट्रियां अपने टर्न ओवर का दो प्रतिशत भी विकास के लिए खर्च नहीं करती
इस मौके पर पूर्व विधायक सरोज यादव ने कहा कि फैक्ट्रियां अपने टर्न ओवर का दो प्रतिशत क्षेत्र के विकास पर खर्च नहीं करती हैं. जिससे स्थानीय लोग खुद को ठगा सा महसूस करते हैं. वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बॉटलिंग प्लांट में एक विशेष वर्ग को नौकरी पर रखा गया है. साथ ही कहा कि गीधा में दर्जनों फैक्ट्रियां प्रदूषण फैला रही है. विष्णु विशाल पेपर मील, राइस मील, शेखर पाइप के प्रदूषण से लोगों को गंभीर बिमारियों से जूझना पड़ रहा है. सरोज यादव ने कहा कि विष्णु विशाल पेपर मील के समीप जहरीला तालाब का निर्माण हो गया है. साथ ही पेपर मील का काला महीन वेस्टेज कण लोगों के सेहत पर बुरा असर डाल रहा है.
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATE: इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS पहुंचे लालू प्रसाद
बॉटलिंग प्लांट के डीजीएम साथ बातचीत बेनतीजा रही
पूर्व विधायक ने कहा कि पेपर मील में कार्यरत ठेकेदार सड़क किनारे काला महीन कण को डंप कर रहे है. जिससे लोगो के आंख की रोशनी जा रही है. साथ ही लोगों को गंभीर स्वास्थ्य बीमारी हो रही है. लेकिन सभी मौन है. प्रशासन को आगे आकर इसे फौरन बंद कराना चाहिए. वहीं, बॉटलिंग प्लांट के डीजीएम राजेश कुमार के साथ पूर्व विधायक और प्रदर्शनकारियों की बीते शनिवार हुई बैठक बेनतीजा रही. जिसके बाद से प्रदर्शनकारी अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं.