भोजपुर में सीएम के सामने हल्ला करते लोग भोजपुरः बिहार केभोजपुर में सामाधान यात्रा के (Samadhan Yatra in Bhojpur ) दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पशोपेश की स्थिति में फंसे नजर आए. जब कुछ ग्रामीणों ने सीएम के सामने ही विकास योजनाओं की पोल खोलनी शुरू कर दी. दरअसल, लोग अपनी-अपनी समस्या सीएम के सामने रखने के लिए हल्ला करने लगे. अधिकारियों व पुलिस वालों के समझाने पर भी लोग नहीं माने और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत शुरू कर दी. इस वाकये का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: भोजपुर में सभा के बाहर हंगामा, बोली जनता- 'ये कैसे सीएम हैं, लोगों की बात ही नहीं सुनते'
सीएम ने लोगों की समस्या निवारण का दिया निर्देशः सामाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा पहुंचे हुए थे. यहां मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान जैसे ही स्थानीय लोगों से मिलने आएं, वहां मौजूद लोगों ने अपनी मांगों को लेकर हल्ला करना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों के सामने स्थानीय लोग अपनी समस्याओं का दुखड़ा मुख्यमंत्री के सामने रख रहे हैं और उनसे इसका निवारण करने की गुहार लगा रहे हैं. यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब मुख्यमंत्री संदेश के तिर्थकॉल गांव में कचड़ा प्रबंधन द्वारा खाद प्लांट का निरीक्षण कर बाहर निकल रहे थे.
कुशल क्षेम पूछते ही लोगों ने लगा दी शिकायतों की झड़ीः निरीक्षण के बाद सीएम ने लोगों से मिलकर उनसे कुशल क्षेम पूछा और समस्या जानने की कोशिश की. बस वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के दावे की पोल खोल दी और उनके सामने ही अपनी समस्याओं की झड़ी लगा दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भोजपुर डीएम राजकुमार के सामने ही मुख्यमंत्री से आवास योजना का लाभ नहीं मिलने और नाली गल्ली का निर्माण पूरा नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या का जल्द सामाधान करने का निर्देश वहां मौजूद अधिकारियों को देते हुए समस्याओं का निपटारा जल्द करने का आश्वासन भी स्थानीय लोगों को दिया.
मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थेः वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं. जनता दोनों के सामने सीधे तौर पर अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की गुहार लगाते दिख रहे हैं. वहीं मौजूद अधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिस बल लोगों को समझाते दिख रहे हैं कि एक-एक कर अपनी समस्या बताएं. वहीं कुछ अधिकारी लोगों को चुप कराने की भी कोशिश करते दिखे, लेकिन सीएम ने ध्यान से लोगों की बात सुनी और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनता की समस्या का जल्द निराकरण करने का आदेश दिया.