बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: राहगीरों से छिनतई कर रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, किया पुलिस के हवाले - परशुरामपुर बांध

यह सच है कि पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लेकिन यह भी तो सच है कि अगर आम लोग जागरूक और एकजुट हो जाएंगे तो बहुत हद तक क्राइम कंट्रोल किया जा सकता है. भोजपुर में राहगीरों से लूटपाट कर रहे तीन बदमाशों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

तीन बदमाशों की पिटाई
तीन बदमाशों की पिटाई

By

Published : Mar 21, 2021, 6:04 PM IST

भोजपुर :सिन्हा ओपी के परशुरामपुर बांध के पास राहगीरों से हथियार के बल पर लूट की कोशिश कर रहे 3 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को खबर लगी कि तीन अपराधी बांध पर दिनदहाड़े आने-जानेवालों को लूटने की फिराक में लगे हैं. सूचना मिलते ही ग्रामीणों का समूह मौके पर पहुंचा और तीनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और फिर एक बागीचे में ले जाकर तीनों की पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- बांका: करंजा गांव में पोखर पर कब्जा करने की कोशिश, दबंगों ने शिलापट्ट को किया ध्वस्त

सिन्हा ओपी पुलिस ने जख्मी हालत में तीनों को बड़हरा पीएचसी में भर्ती कराया है. तीनों अपराधियों के नाम रवि, विक्की और डब्लू है जो बड़हरा के चातर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details